Showing posts with label potential. Show all posts
Showing posts with label potential. Show all posts

Thursday, April 25, 2019

Son-Ambar

The entire place would be entirely covered in a turquoise taint, were it not for the numerous street lights that oozes amber sheen to the blinding region.

Thing is, this sheen isn't just meant to showcase the beauty, or to provide a sense of hope into the wanderers, but it also the sole lifeliine of the region, that you can rely on.

The blue gloom- while being unwelcoming- has a threatening depth to it, as well.

Stay too long under it, and the depth will take hold of you, leaving you incapable to escape. The gloom smears your eyes with hopeless, your lungs will, should you choose to stay alive, your limbs will be burdened by heft you can't see, feel or hold, and yet they will be able to hold you at a place.

To protect beloved wanderers from such conniptions a kindheart installed the relieving lights, at the cost of his own pleasure. 

Tuesday, April 16, 2019

यमरक्षण


सबके जीवन का आज नहीं तो कल समापन होना ही है। यह बात परम सत्य है। तो ऐसा क्यूँ होता है कि कुछ लोग आज, वहीं कुछ लोग कल चल गुज़र पाएंगे?
क्योंकि सच तो यह है कि हम मे से किसी को जाना नहीं है! बल्कि, मौत तो एक किस्म की परीक्षा है, और इस पहेली को बूझ सको, तो आप भी यमरक्षण के योगी बन पाते हो।
अब आप पूछोगे कि यमरक्षण क्या बला है?
दरअसल यह बला नहीं, बल्कि हर इंसान का हक़ है। अब अगर आपको जीने कि तमन्ना न हो, तब तो अलग बात है। लेकिन हम अक्सर ऊपर वाले से प्रार्थना करते है कि काश हमे और हमारे चाहने वालों को लंबी उम्र का वरदान मिले। उस वरदान को पाने का तरीक़ा है यमरक्षण।
बोहुत ही कम लोगो को यमरक्षण नसीब होता है। और इसकी वजह यह है कि ज़्यादातर लोगो को यह नहीं पता के उनकी अच्छी कीसमात दरअसल यमरक्षण वरदान है।
समई तो कहता हूँ हम सब को मूहीम चलानी होगी ताकि हमे भी यमरक्षण वरदान मिल सके।

Under the Bed


“Oye Moti! You better hide!”
Moti cursed, for he was just starting to enjoy the IPL match. But he would prefer not to be thrashed like a cricket ball, thank you very much.
“Moti!” His daughter shrieked again. Out of everyone – amongst his family, friends and definitely not the strangers- only his daughter had the heart (and guts) to call him ‘Moti’, due to his overweight.
They had started knocking his door. His wife, as always, was the first line of defence. That doesn’t mean she would take it all. Gone are the days when she would be pleading for her man’s life in front of the lone sharks; claiming to clean shit-ridden toilets or anything for her husband. She had once left him, promising to leave him forever. The only way he was able to bring her was promising she would not have to do something dishonourable due to her husband.
Soon enough they will be in front of him, and god knows what would happen after that. Unless of course, he finds a way to squeeze his bloated cheeks under the tiny bed.

शोक


हैलो, कविता है क्या?”
आन कौन बोल रहे?” एक वृद्ध आवाज़ ने पूछा।
जी मेरा नाम सीमा है। मई कविता की पुरानी सहेली हूँ। आप ज़रा उसे बुला देंगी?”
कुछ वक़्त के मौन के बाद, उस वृद्ध महिला ने फोन काट दिया। सपना बड़ी हैरान हुई। यकीनन यह कविता की सास थी। लेकिन कविता तो बड़ी तरीफ़ करती थी – मेरे सास बड़ी अच्छी है, प्यारी है, यह और वोह...
सीमा ने फिर से फोन घुमाया। बहाने के अंदाज़ मे कहा, “लगता है कि फोन कट गया था।“ सीमा ने हस्ते हुए कहा। एक लंबी सांस लेकर वोह फिर बोली, “यह कविता कांडपाल का ही नंबर है न?
क्या आप हमारे साथ मज़ाक कर रहे हो?”
यह सुनकर सीमा थोड़ी तिलमिला उठी। “क्या मतलब है आपका? पाँच महीने पहले मेरी उससे बात हुई थी, उसके मोबाइल पर। अब मोबाइल लग नहीं रहा सो लैंड्लाइन पर कर रही हूँ, जिसका नंबर उसने मुझे दिया था। अगर आप बात नहीं करवा सकती तो कोई बात नहीं।“
कविता कि सास ने कुछ झेपते हुए कहा। “माफ करना, शायद तुम्हें पता नहीं है।“
सीमा ने माथा खुजाते हुए पूछा, “क्या?”
“कविता को गुज़रे हुए चार महीने हो चुके है।“
यह सुनते ही सीमा के मन को धड़ाम सा धक्का लगा। अब ऐसे मे वापिस बोले भी तो क्या बोले, उसका दिमाग एक दम से सुन्न पड़ गया। क्या पाँच महीने इतने लंबे होते है कि वोह किसी कि ज़िंदगी को ले जा ले, और आपको कानो कान खबर भी न लगे? पाँच महीने पहले तो अच्छी ख़ासी थी। ग्प्पे लड़ाती, चुट्कुले सुनती और फटफट हस्ती रहती।
“जी माफ कीजिएगा मुझे सच मे मालूम न था। वैसे ये हुए कैसे?”
“हार्ट अटैक।“ कविता कि सास बुझे हुए स्वर मे बोली। कविता ने बतलाया तो था कि उसका वजन काफी बढ़ गया है। ख़ैर, सोलह वर्ष से दोनों ने एक दूजे को न देखा था। घर से बाहिर मुश्किल से निकालना होता है सीमा का, अब जो दिल्ली आयी थी, सोचा कविता से मिलते चलती। वोह भी नसीब मे न था। अब वाहा जाकर क्या फ़ायदा।
ऐसा सीमा ने सोचा था। उसके पति ने इस सोच का विरोध किया, और कहा कि शोक मनाने के ख़ातिर उन दोनों को जाना चाइए। और कुछ नहीं तो कम से कम उसके दोनों बच्चो को तो एक बार के लिए देख ले।
आख़िरी बार जब कविता से बात हुई थी, उसने मज़ाक का प्रस्ताव रखा था। अपने बेटी कि शादी कविता के बेटे के साथ करवाने का।