Tuesday, April 16, 2019

यमरक्षण


सबके जीवन का आज नहीं तो कल समापन होना ही है। यह बात परम सत्य है। तो ऐसा क्यूँ होता है कि कुछ लोग आज, वहीं कुछ लोग कल चल गुज़र पाएंगे?
क्योंकि सच तो यह है कि हम मे से किसी को जाना नहीं है! बल्कि, मौत तो एक किस्म की परीक्षा है, और इस पहेली को बूझ सको, तो आप भी यमरक्षण के योगी बन पाते हो।
अब आप पूछोगे कि यमरक्षण क्या बला है?
दरअसल यह बला नहीं, बल्कि हर इंसान का हक़ है। अब अगर आपको जीने कि तमन्ना न हो, तब तो अलग बात है। लेकिन हम अक्सर ऊपर वाले से प्रार्थना करते है कि काश हमे और हमारे चाहने वालों को लंबी उम्र का वरदान मिले। उस वरदान को पाने का तरीक़ा है यमरक्षण।
बोहुत ही कम लोगो को यमरक्षण नसीब होता है। और इसकी वजह यह है कि ज़्यादातर लोगो को यह नहीं पता के उनकी अच्छी कीसमात दरअसल यमरक्षण वरदान है।
समई तो कहता हूँ हम सब को मूहीम चलानी होगी ताकि हमे भी यमरक्षण वरदान मिल सके।

No comments:

Post a Comment